1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 45,209 नए केस आए सामने, 501 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन पर अमल जरूरी। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,33,227।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन पर अमल जरूरी।

नई दिल्ली। भारत में कोविद-19 का संक्रमण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 45,209 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90,95,807 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से पीड़ित 501 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब कोरोना से मरने वालों की कुल आंकड़ा 1,33,227 हो गया है। वर्तमान में देशभर में कोरोना संक्रमण के 4,40,962 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से पीड़ित लोगों का उपचार देश के अलग.अलग अस्पतालों में चल रहा है।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 85,21,617

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) के मुताबिक पिछले 21 नवंबर तक COVID-19 के लिए कुल 13,17,33,134 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 10,75,326 नमूनों का शुक्रवार को परीक्षण किया गया। पिछले 24 घंटे में 43,493 लोग इलाज के घर लौटे हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई है। इस बीच डॉ. वीके पॉल ने बताया है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वो जरूरी सावधानी बरतें।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग