17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 : महीनों बाद आम जनता के लिए फिर से खुले केरल के Beaches

केरल में आज से पर्यटकों के लिए खुले समुद्री तट। केरल सरकार ने महीनों बाद इन तटों को खोलने का फैसला लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Kerala beaches

केरल में आज से पर्यटकों के लिए खुले समुद्री तट।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े केरल के समुद्री तटों को राज्य सरकार ने आम जनता के लिए आज से खोल दिया। सरकार के इस फैसले से पर्यटन कारोबार को ट्रैक पर लाने में मदद मिलेगी। सरकार के इस फैसले के बाद से केरल के समुद्री तटों पर पर्यटकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहले दिन कोच्चि के तटों पर लोग इस छूट का लुत्फ उठाते भी देखे गए हैं। केरल सरकार ने रविवार को अपने समुद्री तटों को फिर से खोलने का आदेश दिया था।

केरल में पर्यटन कारोबार कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से सुस्त पड़ गया था। महीनों बाद समुद्री तटों के खुलने से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को बहुत जल्द कारोबार के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। इस कारोबार से जुड़े लोगों को फिलहाल विदेशी पर्यटकों से ज्यादा घरेलू पर्यटकों के यहां आने की उम्मीद है।

बता दें कि राज्य सरकार ने पर्यटन केंद्रों को दो चरणों में खोलने का फैसला लिया था। पहले चरण में हिल स्टेशनों, रिसॉर्ट्स और हाउसबोट सहित बैकवाटर पर्यटन केंद्रों को 12 अक्टूबर को खोल दिया गया था। दूसरे चरण में समुद्री तटों को आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।