scriptदेश में Covid-19 के मामले बेलगाम, दिल्ली में एक दिन में मौतों का आंकड़ा हुआ 412 के पार | Covid-19 cases in Delhi 412 deaths due to corona in one day | Patrika News

देश में Covid-19 के मामले बेलगाम, दिल्ली में एक दिन में मौतों का आंकड़ा हुआ 412 के पार

locationनई दिल्लीPublished: May 02, 2021 11:15:02 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

देश में अब तक कोरोना के 4,01,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें बीते 24 घंटे में 3523 लोगों की मौत हुई है।

Covid-19 cases in Delhi

Covid-19 cases in Delhi

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए अब बार फिर से चिंताजनक स्थिति बनती जा रही है। देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 1,91,64,969 सामने आ चुके हैं। जिनमें से कुल 1,56,84,406 मरीज ठीक होकर घर की ओर लौट चुके हैं। वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अबतक 2,11,853 के करीब पहुंच चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 32,68,710 है।

इसी के बीच देश की राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 412 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अब तक राजधानी में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 16,559 के करीब हो गई है। दिल्ली में संक्रमण दरों का आंकड़ा 31.61 फीसदी हो गया है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 96,747 हो गई है। होम आइसोलेशन में 50,554 मरीज हैं।

वहीं यूपी में भी कोरोना का कहर बेलगाम होता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड—19 वायरस से 30,317 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 303 लोग दम तोड़ चुके है। सबसे ज्यादा लखनऊ में 24 मौतें हुई हैं. उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 301833 हो गई है। जिनमें कानपुर में संक्रमित मरीज 17006, वाराणसी में 14971, प्रयागराज में 12756, मेरठ में 12510, बरेली में 9533 व गोरखपुर में 9657 संक्रमित मरीजों के नए केस पाए गए हैं. पीछले 24 घंटे में 2 लाख 66 हजार 326 मरीजों के सैंपल की जांच की गई है। प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 12874 के पार हो गया है।

इसी तरह से गुजरात और महाराष्ट्र में भी तेजी से कोरोना का कहर बरपा रहा है। गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13847 नए मामले सामने आए हैं। कल यहां 14622 नए मामले सामने आए थे। और 172 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 63,282 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 802 लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 6,63,758 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे में 61,326 मरीज ठीक हुए हैं।.

अन्य राज्यों के तरह ही पश्चिम बंगाल में कोरोना से लोगो का हाल बेहाल है। यहां एक 1 दिन में कोरोना से सौ से ज्यादा मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 103 मौतें हुई हैं और कोरोना के 17512 नए मामले सामने आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो