13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशेषज्ञों ने तेजी से बढ़ते संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- जरूरत पड़ने पर फिर लगाना होगा Lockdown?

Coronavirus: लॉकडाउन में ढील ( Lockdown ) बढ़ने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।-Covid-19 Cases in India: पिछले एक हफ्ते में 61,000 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ( Health Experts ) ने चिंता जताई है कि यदि हालात बेकाबू हो गए, तो लॉकडाउन ( Lockdown in India ) फिर लगाना पड़ सकता है।-विशेषज्ञों का कहना है कि देश में लॉकडाउन में दी जा रही रियायतों से संक्रमण ( Covid-19 ) का खतरा बढ़ सकता है।

2 min read
Google source verification
covid-19 cases rapidly increasing expert say lockdown require if need

विशेषज्ञों ने तेजी से बढ़ते संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- जरूरत पड़ने पर फिर लगाना होगा Lockdown?

नई दिल्ली।
Coronavirus: लॉकडाउन में ढील ( Lockdown ) बढ़ने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना ( Coronavirus in india ) है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक कुल मरीजों की संख्या 2,36,657 ( Covid-19 Cases ) हो चुकी है। जबकि, 6,642 लोगों की मौत हो गई है। पिछले एक हफ्ते में 61,000 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ( Health Experts ) ने चिंता जताई है कि यदि हालात बेकाबू हो गए, तो लॉकडाउन ( Lockdown in India ) फिर लगाना पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि देश में लॉकडाउन में दी जा रही रियायतों से संक्रमण ( Covid-19 ) का खतरा बढ़ सकता है।

...तो फिर लगाना पड़ेगा लॉकडाउन?
फोर्टिस अस्पताल के फेफड़ा रोग विभाग के निदेशक डॉ. विकास मौर्य ने पीटीआई से कहा, जब लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा तो मामलों में भी बढ़ोतरी होगी। क्योंकि, महामारी को रोकने के लिए ही लॉकडाउन लगाया जाता है। उन्होंने कहा, लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि हालात बेकाबू नहीं हों। ऐसी स्थिति में लॉकडाउन फिर लगाना पड़ेगा।

Coronavirus: महाराष्ट्र के 105 गांवों में हर साल रखा जाएगा Lockdown, ग्रामीणों की अनूठी पहल

मॉल्स, धर्मस्थलों को खोलना जल्दबाजी ( Relaxation in Lockdown )
डॉ. विवेक नांगिया ने कहा है कि जिस तरह कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, वह चिंताजनक है। ऐसी स्थिति में मॉल्स और धर्मस्थलों को खोलना जल्दबाजी होगी, इन स्थानों पर लोगों को जमावड़ा शुरू हो जाएगा और हालात नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे।

लोगों को खुद करना होगा लॉकडाउन
डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि अब जरूरत है कि लोग खुद लॉकडाउन का पालन करें। जरूरत पड़े तो ही घरों से बाहर निकलें। हमेशा मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें। उन्होंने कहा, फिलहाल लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन परिस्थिति बेकाबू होती तो फिर लॉकडाउन की और लौटना होगा।

COVID-19 का खौफ: दोबारा School खुलने के नाम से माता-पिता की बढ़ी टेंशन, जानिए क्या कहते हैं Parents ?

छठे स्थान पर पहुंचा भारत
लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारत दुनिया में छठे स्थान पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या जहां 2,36,657 पर पहुंच गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 6,642 पर पहुंच गया है। लगातार तीन दिन से मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है।