scriptCovid-19 : देशभर में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में 53,476 मामले आए सामने | Covid-19: Corona uncontrollable across the country, 53,476 cases were reported in 24 hours | Patrika News

Covid-19 : देशभर में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में 53,476 मामले आए सामने

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2021 10:17:16 am

Submitted by:

Dhirendra

पिछले 24 घंटे में 251 लोंगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3,95,192 हो गई है।

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सबसे बड़ा क्लस्टर

कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी है। लॉकडाउन लागू होने के सालभर बाद भी कोरोना पूरी तरह से बेकाबू है। हालांकि, संतोष की बात यह है कि कई मामलों में हम दूसरे देशों से बेहतर स्थिति में हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,476 नए मामले सामने आए हैं।
https://twitter.com/hashtag/CovidVaccine?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
26,490 लोग घर लौटे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,476 मामले सामने आए हैं। जबकि देश के अलग—अलग अस्पतालों में इलाज के बाद स्वस्थ होकर 26,490 लोग घर लौटे हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से 251 मौतें हुई हैं।
कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,17,87,534

इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,17,87,534 हो गई है। अभी तक इलाज से ठीक होकर 1,12,31,650 लोग घर लौटे हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3,95,192 हैंं। जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,60,692 हो गई है। वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 5,31,45,709 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो