
पहले फेज में तीन करोड़ लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी।
नई दिल्ली। कोरेना वैक्सीन को केंद्र सरकार की विशेषज्ञ समिति और उसके बाद डीसीजीआई से इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिलने के बाद टीकाकरण अभियान को लेकर अलग-अलग स्तरों पर चर्चा चरम पर है। इस बीच खबर मिली है कि कल से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है। पहले सीरम की कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएंगी। उसके बाद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाने की योजना है। वैक्सीन सभी को लगेगी या नहीं इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
3 करोड़ लोगों को फ्री मिलेगी वैक्सीन
जानकारी के मुताबिक पहले फेज में तीन करोड़ लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी। इन लोगों में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। सरकार की लिस्ट में शामिल लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगेगी। कोरोना से ठीक होने वालों लोगों को भी वैक्सीन लगेगी। कोवीशील्ड आम लोगों को मार्च-अप्रैल से वैक्सीन लगाई जाएगी। आम लोगों को एक हजार रुपए में मिलेगी। वहीं केंद्र सरकार सीरम को प्रति वैक्सीन 200 रुपए देगी।
Updated on:
04 Jan 2021 09:45 am
Published on:
04 Jan 2021 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
