
कोविड-19 : दिल्ली में डॉक्टर, नर्स 14 दिन लगातार करते रहेंगे काम
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि डॉक्टरों, नर्सों और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों की लगातार 14 दिनों की सेवा लिए जाने के बाद उन्हें दो सप्ताह का ब्रेक दिया जाए। एक आदेश में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कर्मचारी दो शिफ्टों में काम करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने आदेश में कहा गया है कि "दस घंटे (सुबह 8 से शाम 6 बजे) और 14 घंटे (शाम 6 से 8 बजे) की दो शिफ्टों में क्वारंटाइन सुविधाओं सहित कोविड -19 (संक्रमण से लड़ने) के लिए नामित अस्पतालों और मेडिकल टीमों को चलाने का निर्णय लिया गया है।"
14 दिनों तक नहीं ले पाएंगे अवकाश
आदेश में कर्मचारियों को समान कार्य दिवसों से पहले 14 दिनों का अवकाश दिए जाने की बात कही गई है। आदेश में आगे कहा गया है, "डॉक्टर, नर्स और पैरा-मेडिकल कर्मचारी 14 दिनों तक लगातार काम करेंगे और इसके बाद उन्हें दो सप्ताह का ब्रेक दिया जाएगा। साथ ही इस पूरी अवधि के दौरान डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल कर्मचारियों के स्टाफ की रहने की व्यवस्था के मद्देनजर अस्पतालों द्वारा उन्हें आवास प्रदान किया जाएगा।"
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरसा का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभऱ में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है। दिल्ली में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रिमित मरीजो की तादाद 45 तक पहुंच गया है।
पलायन मजदूरों के लिए मिल रहा भोजन
हालात को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी है। साथ ही मेडिकल उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं। इधर दिल्ली सरकार ने पलायन करने वाले मजूदरों को खाना- और ठहरने का प्रबंधन किया है। दिल्ली सरकार का दावा है कि हर दिन 4 लाख भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
Published on:
30 Mar 2020 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
