
पीएम मोदी ने पूर्व पीएम और उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बदस्तूर जारी है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेनम्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना है। इसकी सूचना मिलने के तत्काल बाद पर पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर पर्वू पीएम और उनकी पत्नी के बारे में स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
पीएम मोदी के इस फोन कॉल के बाद पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा है कि उन्होंने हमारे स्वास्थ्य की चिंता की और हालचाल जाना। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।
इतना ही नहीं, किसी भी शहर में अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने को लेकर उनके प्रस्ताव से भी मैं बहुत प्रभावित हुआ। मैंने, उन्हें आश्वासन दिया कि मुझे बैंगलोर में अच्छी तरह से देखा जा रहा है। हम आपको हर डेवलपमेंट की जानकारी देते रहेंगे।
बता दें कि बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता नेता एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेनम्मा ने की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि, पिछले दो दिनों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में आंशिक गिरावट से राहत जरूर मिली है।
Updated on:
31 Mar 2021 02:57 pm
Published on:
31 Mar 2021 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
