
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
नई दिल्ली। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ( Deouty CM Dushyant Chautala ) ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना फ्री जोन में ऑड-ईवन ( Odd-Even ) फॉर्मूले के तहत दुकान खोलने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि इस योजना पर काम प्रांरभिक चरण में है। इस मुद्दे पर सरकार बहुत जल्द अंतिम निर्णय ले सकती है।
प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत सम और विषम नंबर वाले दुकानों को अलग-अलग दिन में खोलने की योजना है। इसका मकसद लोगों को लॉकडाउन ( Lockdown ) में होने वाली मुश्किलों बचाना है।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्र से वर्ष 2020-21 के लिए NHAI परियोजनाओं के लिए 250 करोड़ रुपए अतिरिक्त धनराशि जारी करने का अनुरोध किया। चौटाला ने यह अनुरोध राज्यों के लोक निर्माण और परिवहन मंत्रियों और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान की।
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( CM Manohar Lal KHattar ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न कर्मचारी यूनियनों के नेताओं के साथ हुई बैठक के दौरान कहा कि राज्य कर्मचारियों द्वारा विवाहों जैसे अपरिहार्य व्यय के लिए जीपीएफ से पैसों की निकासी पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कर्मचारियों को सरकार की रीढ़ बताते हुए कहा कि 17 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा।
Updated on:
29 Apr 2020 04:01 pm
Published on:
29 Apr 2020 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
