scriptCovid-19 : कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी के संकेत, केंद्र ने 3 राज्यों में मेडिकल टीम भेजने का लिया फैसला | Covid-19 : signs of increase in corona in 3 states, Center decided to send team of doctors | Patrika News

Covid-19 : कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी के संकेत, केंद्र ने 3 राज्यों में मेडिकल टीम भेजने का लिया फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2020 12:00:32 pm

Submitted by:

Dhirendra

 

उत्तर भारत के 3 राज्यों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी के संकेत।
केंद्र सरकार ने मेडिकल टीम भेजने का लिया फैसला।

coronavirus.png

Covid cases increase by more than 40000, total cases exceed 92 lakh

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की तेज रफ्तार जारी है। इस बीच कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के संकेत मिले हैं। ऐसे तीन राज्यों में केंद्र सरकार ने मेडिकल टीम भेजने का फैसला लिया है। ताकि कोरोना विस्फोट की स्थिति से बचा जा सके। जिन राज्यों में केंद्र सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपनी टीम भेजने का फैसला लिया है उनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश का नाम शामिल है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की सूचना दी थी।
https://twitter.com/ANI/status/1330385453497806849?ref_src=twsrc%5Etfw
हेल्थ मिनिस्ट्री की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के देशभर में 45,209 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90,95,807 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से पीड़ित 501 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब कोरोना से मरने वालों की कुल आंकड़ा 1,33,227 हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो