नई दिल्लीPublished: Jul 02, 2021 04:09:57 pm
Anil Kumar
देशभर में कोरोना संक्रण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन 6 राज्यों (केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर) में संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं। लिहाजा, केंद्र सरकार ने इन राज्यों में उच्च स्तरीय टीमें भेजी हैं जो वहां पहुंचकर कोविड-19 मैनेंजमेंट, निगरानी, कंटेनमेंट ऑपरेशंस और टेस्टिंग जैसे काम को देखेंगी।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है, वहीं 6 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं, जिसको लेकर चिंताएं बढ़ गई है। अब केंद्र सरकार ने इसकी जांच और नियंत्रण के लिए विशेषज्ञों की एक टीम इन राज्यों में भेजी है।