scriptCovod-19 : कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 2021 में पहली बार 1 दिन में आए 23 हजार से ज्यादा केस | Covod-19: Corona again increased concern, for the first time in 2021, more than 23 thousand cases occurred in 1 day | Patrika News
विविध भारत

Covod-19 : कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 2021 में पहली बार 1 दिन में आए 23 हजार से ज्यादा केस

Breaking :

24 घंटे में कोरोना संक्रमित 117 मरीजों की मौत।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,13,08,846।

Mar 12, 2021 / 10:47 am

Dhirendra

coronavirus

देश में 2,61,64,920 लोगों ने लगवाए कोरोना के टीके।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर सरकार के साथ लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। साल 2021 में पहली बार 24 घंटे के अंदर 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैंं। साथ ही गुरुवार को कोरोना संक्रमित 117 मरीजों ने दम तोड़ दिया ।
https://twitter.com/hashtag/CovidVaccine?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कोविड.19 से संक्रमित 23,285 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,13,08,846 हो गई है। वहीं कोरोना से संक्रमित 117 लोगों ने दम तोड़ दिया। नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वाले कुल मौतों की संख्या 1,58,306 हो गई है।
अभी तक देश में कोरोना संक्रमण से संबंधित सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,97,237 है। कोरोना इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 1,09,53,303 हो गई है।

दूसरी तरफ देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है। इस अभियान के तहत देश में कुल 2,61,64,920 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Hindi News / Miscellenous India / Covod-19 : कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 2021 में पहली बार 1 दिन में आए 23 हजार से ज्यादा केस

ट्रेंडिंग वीडियो