6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की धमकी से सबरीमला में हिंसा भड़की : माकपा

कन्नूर में एक सार्वजनिक सभा में अमित शाह ने कहा, "भाजपा अयप्पा भक्तों के प्रदर्शन को समर्थन देगी।

2 min read
Google source verification
sabrimala issues

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की धमकी से सबरीमाला में हिंसा भड़का : माकपा

नई दिल्ली: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के सभी आयु वर्ग की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति देने की फैसले की आलोचना करना इस बात का खुलासा करता है कि मंदिर इलाके में हिंसा के पीछे किसका हाथ है। माकपा पोलित ब्यूरो ने कहा, "शाह ने सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है और अपने पार्टी के लोगों को फैसले की उपेक्षा करने के लिए उकसाया है। ऐसा करके उन्होंने सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के पीछे के हाथ का खुलासा कर दिया है।"

शाह के बयान से राज्य में उपद्रव

माकपा ने एक बयान में कहा कि इस तरह के उकसावे के कारण ही स्वामी संदीपानंद गिरी के आश्रम में आगजनी की गई जो बेहद निंदनीय है। शाह पर शीर्ष अदालत के फैसले का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए माकपा ने कहा कि यह आरएसएस-भाजपा द्वारा संविधान व सर्वोच्च न्यायालय के प्रति उसके अवमानना के रुख के हिसाब से ही है। माकपा केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार का नेतृत्व कर रही है। माकपा ने अमित शाह द्वारा 'सबरीमला मंदिर की परंपराओं को बलपूर्वक बदलने पर' राज्य सरकार को बर्खास्त करने की धमकी देने की निंदा की। माकपा ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन करने पर केरल सरकार को गिराने की धमकी देना अमित शाह के विशिष्ट लोकतंत्र विरोधी, तनाशाही रवैये को दिखाता है।"इसमें कहा गया कि केरल के लोग भाजपा व आरएसएस की 'प्रतिगामी व विध्वंसक नीतियों' को अस्वीकार करेंगे।

कन्नूर में शाह ने दिया था बयान

कन्नूर में एक सार्वजनिक सभा में अमित शाह ने कहा, "भाजपा अयप्पा भक्तों के प्रदर्शन को समर्थन देगी। अगर केरल सरकार सबरीमला मंदिर की पंरपरा को कुचलने का प्रयास करेगी तो हम सरकार को उखाड़ फेंकने से गुरेज नहीं करेंगे।" केरल सरकार ने सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 आयुवर्ग वाली महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का विरोध करने वाले सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग