scriptPatrikaNews@10AM: मसूद अजहर को आज ही ग्लोबल आतंकी घोषित करेगा UN, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Cyclone fani,sheela dixit,jaya bacchan on pm modi,ramdas athawale | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@10AM: मसूद अजहर को आज ही ग्लोबल आतंकी घोषित करेगा UN, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- चक्रवात तूफान फानी हो सकता है खतरनाक
2- दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का बड़ा बयान
3- सपा नेता जया बच्चन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला
4- शिवसेना की बुर्का बैन की मांग पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
5- मसूद अजहर को आज ही ग्लोबल आतंकी घोषित करेगा UN
 
 

नई दिल्लीMay 01, 2019 / 10:14 am

mangal yadav

news of the Hour

PatrikaNews@10AM: मसूद अजहर को आज ही ग्लोबल आतंकी घोषित करेगा UN, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- चक्रवात तूफान फानी हो सकता है खतरनाक

शुक्रवार दोपहर तक गोपालपुर और चांदबाली पहुंच सकता है फानी

भारतीय मौसम विभाग ने फानी के संबंध में ‘येलो वार्निंग’ जारी की है

ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से के लिए अलर्ट जारी किया
भारतीय मौसम विभाग ने तटीय इलाकों को खाली करने का सुझाव दिया है

तूफान फानी से बचने के लिए ओडिशा के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाएंगे

सभी स्कूल 2 मई से अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे, सभी परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाई
नवीन पटनायक ने पटकुरा में 19 मई को होने वाले चुनाव की डेट आगे बढ़ाने की मांग की

2- दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का बड़ा बयान

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर बोलीं शीला दीक्षित
राहुल गांधी ने AAP से गठबंधन की बात कभी नहीं की- शीला दीक्षित

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का शुरु से विरोध कर रहीं थी शीला

दिल्ली में गठबंधन को लेकर शीला के पार्टी हाईकमान के साथ थे मतभेद
सीडब्लयूसी की बैठक में दोनों पार्टियों के गठबंधन को लेकर हुई थी चर्चा

शीला दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ा था फैसला

गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप
3- सपा नेता जया बच्चन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला

लखनऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम को घेरा

रखवाले की जिम्मेदारी बहुत जरुरी है और बहुत अहम है- जया
जो रखवाला है वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है- जया

चौकीदार की जगह पीएम मोदी को रखवाले के नाम से पुकारा

रखवाला कहकर जया बच्चन ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा
‘चौकीदार चोर है’ के नारे से पीएम मोदी को घेर रहे हैं राहुल

राहुल गांधी की रैलियों में लगते हैं ‘चौकीदार चोर है’ के नारे

4- शिवसेना की बुर्का बैन की मांग पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुर्का बैन की मांग को गलत बताया

बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकवादी नहीं हैं- रामदास अठावले

अगर वे आतंकवादी हैं तो उनका बुर्का हटा दिया जाना चाहिए- अठावले
यह एक परंपरा है और उन्हें इसे पहनने का अधिकार है- अठावले

भारत में बुर्का पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए- रामदास अठावले

शिवसेना ने सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग
लोकसभा चुनाव के बीच जारी हैं नेताओं के विवादित बयान

5- मसूद अजहर को आज ही ग्लोबल आतंकी घोषित करेगा UN

भारत पिछले लंबे समय से इस कोशिश में जुटा हुआ था
चीन अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर टांग अड़ा रहा था

अब चीन भी इस पर राजी हो गया है और अपना वीटो पावर हटाने को तैयार है

अमेरिका, यूके और फ्रांस की तरफ से संयुक्त रूप से प्रस्ताव पेश किया गया था
ग्लोबल आतंकी घोषित करने का संयुक्त रूप से प्रस्ताव पेश करने से दबाव में आया चीन

पुलवामा आतंकी हमला के बाद भारत ने दुनिया के देशों पर बढ़ाया था दबाव

मसूद अजहर पर लगने वाले इस बैन को भारत की कूटनीतिक जीत माना जा रहा है

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@10AM: मसूद अजहर को आज ही ग्लोबल आतंकी घोषित करेगा UN, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो