Video: ओडिशा और बंगाल में Cyclone Yaas का कहर, तेज रफ्तार हवा और भारी बारिश के बीच देखिए कैसा था मंजर
नई दिल्ली। साल के दूसरे चक्रवाती तूफान यास ( Cyclone Yaas ) सुबह ओडिशा के समुद्री तटों से टकराया। इस दौरान यास का रौद्र रूप देखने को मिला। ओडिशा के धामरा इलाके में इसका लैंडफॉल रहा। तूफान के चलते कई इलाकों में 150 किमी रफ्तार से हवाएं चलीं और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं। पश्चिम बंगाल के दीघा समेत कई इलाकों में डराने वाला मंजर दिखा। सड़कों से लेकर रिहायशी इलाकों तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा था। कई घरों की छतें उड़ गईं तो कई पेड़ उखड़ गए।