
Defense Minister Rajnath Singh will lead a meeting with farmers
नई दिल्ली। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अगुवाई देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इससे पहले इस बैठक को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लेने वाले थे। जानकारों की मानें तो वो भी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर लीडर इस मीटिंग की अगुवाई के लिए लाया गया है। बैठक दोपहर दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में रखी गई है। इस बैठक में उन सभी संगठनों को निमंत्रण दिया गया है, जिन्हें पिछ्ली बैठक में बुलाया गया था। ठंड व कोविड को देखते हुए यह वार्ता जल्दी रखी गई है, ताकि किसान संगठनों के सदस्यों को परेशानी नहीं हो। पूर्व में 3 दिसंबर को यह बैठक निर्धारित थी।
वहीं दूसरी ओर किसान संगठनों की ओर से कहा जा रहा है कि देश में 500 से ज्यादा किसान संगठन है। सिर्फ 32 संगठनों को ही क्यों बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया जाता है तब तक बातचीत का कोई फायदा नहीं है। वो तब तक दिल्ली की सड़कों और बॉर्डर पर डटे रहेंगे।
Updated on:
01 Dec 2020 11:18 am
Published on:
01 Dec 2020 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
