
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिल्ली में (Delhi) में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में बारिश भी हुई।
जबकि दोपहर होते—होते अधिकाशं स्थानों पर जमकर बारिश हुई, जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े।
वहीं, बारिश के बाद तापमान में आई अचानक गिरावट ने सर्दी में इजाफा कर दिया। राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली आने वाली 12 ट्रेनें आज विलंब से पहुंच रही है। ये ट्रेनें 1 घंटे 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक लेट हैं। रेलवे के मुताबिक, सबसे ज्यादा लेट कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।
जबकि गोरखपुर-आनन्द विहार हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट दरभंगा- नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति 2 घंटे, गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट लेट हैं।
बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट, रक्सौल-आनन्द विहार सद्भभावना एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट और मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।
Updated on:
17 Jan 2020 10:16 am
Published on:
17 Jan 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
