12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

विधानसभा चुनाव: दिल्ली बीजेपी में टिकट बंटवारे पर उपेक्षा का आरोप, देखें वीडियो

हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोेज तिवारी ने इस सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Google source verification

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पार्टी पर आरोप है कि चहेतों और पूर्वोंचलियों को चुनाव में ज्यादा टिकट दिया गया है। वहीं उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों के साथ उपेक्षा हुई। यहां के लोगों को चुनाव में तवज्जो नहीं दिया गया है। हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोेज तिवारी ने इस सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

पत्रिका डॉट कॉम ने जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से चुनाव में टिकट बंटवारे में उपेक्षा पर सवाल उठाया तो मनोज तिवारी ने साफ तौर से कहा कि भाजपा इस चुनाव में 2 राजस्थान के लोगों को टिकट दिया गया है, वहीं उतरांचल के दो लोग चुनाव मैदान में हैं। तिवारी ने कहा कि रवि नेगी और दूसरा मोहन सिंह बिष्ट ये दोनों उत्तराखंड के हैं। इस दौरान मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा । प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि भाजपा ने तो

जाट ,गुर्जर वैश्य पूर्वांचल समाज के लोगों का ध्यान रखा है, क्या आम आदमी पार्टी भी ऐसा कर रही है। तिवारी ने कहा कि उत्तरांचल के लोग करीब 15 फीसदी हो गए उन लोगों को आप ने एक भी सीट नहीं दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विवास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलती है।