
लाल किले पर हुई हिंसा को लेकर आज दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेक्टर रैली के दौरान लाल किले पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा की गई हिंसा की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। हिंसक घटना को लेकर अलग-अलग थानों में 22 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। दिल्ली पुलिस ने कल की हिंसा को लेकर भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में कई किसान नेताओं के नाम भी शामिल। दिल्ली पुलिस ने हिंसा में लिप्त 200 लोगों को हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ डकैती, लूट, जान से मारने या चोट पहुंचाने की कोशिश, 120 बी, आपराधिक साजिश रचने और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
300 से ज्यादा जवान घायल
बता दें कि देश की राजधानी में हिंसा के दौरान किसानों के हमलों में दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं। इस मामले दिल्ली पुलिस ने 22 एफआईआर दर्ज की हैं। फिलहाल हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। लाल किले पर हुई हिंसा को लेकर आज दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।
Updated on:
27 Jan 2021 01:39 pm
Published on:
27 Jan 2021 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
