script

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, कोरोना वायरस के इलाज के लिए 13 हजार बिस्तर खाली

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2020 04:59:30 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में इलाज के लिए 18,800 बेड मौजूद हैं।
बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए।

Satendra Jain

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन।

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में 18,800 कोविड-19 के इलाज के लिए बेड हैं, जिनमें से 13 हजार से अधिक खाली हैं।

उनका कहना है कि देश में ऐसा कोई दूसरा शहर नहीं है, जिसमें इतने खाली बिस्तर हों। कोरोना की संख्या में उतार-चढ़ाव होता है, इसलिए यह अहम है कि प्रवृत्ति स्थिर हो।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से 50 मरीजों की मौत हुई जो कि एक नवंबर से अब तक की सबसे कम संख्या है। जैन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी, कोरोना वायरस से लड़ाई में “विजयी हुई है।” एक ट्वीट में जैन ने यह भी कहा कि दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर खाली पड़े हैं।
अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए और 72 हजार से अधिक जांच की गई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संक्रमण की दर गिरकर 3.42 प्रतिशत रह गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो