Delhi NCR : आज भी नहीं मिले प्रदूषण में सुधार के संकेत, हालात बहुत खराब
- दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से हालात खराब।
- आज भी प्रदूषण में सुधार के नहीं मिले संकेत।

नई दिल्ली। देश की राजधानी व आसपास के इलाके में प्रदूषण का कहर जारी है। दिल्ली एनसीआर में रविवार को भी प्रदूषण में कोई सुधार के कोई संकेत नहीं मिले हैं। बशर्तें यह स्थिति अब और खराब हो गई है। आज भी दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण को बहुत खराब श्रेणी में करार दिया गया है।
Delhi: National capital continues to reel under pollution; visuals from Indira Gandhi International Airport area where Air Quality Index is in 'very poor' category. pic.twitter.com/F3rG2AhPdY
— ANI (@ANI) November 8, 2020
आईजीआई और दिल्ली छावनी में भी प्रदूषण का स्तर बहुत ख्रराब
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में पाया गया है। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता को लोगों के स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करने वाली है। दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी प्रदूषण का प्रकोप जारी है।
दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रदूषण के कारण उन्हें आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह समय कई तरह की कठिनाइयों से भरा है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कई इलाकों में 500 के पार हो गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi