
सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस ने लुटियन जोन के सभी रास्तों को बंद कर दिए हैं।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसक घटना के बाद देश की राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है। दिल्ली पुलिस के साथ 15 अद्धैसैनिक बलों को कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने राजधानी के लुटियन जोन यानि नई दिल्ली क्षेत्र में जाने के सभी सार्वजनिक रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया है।
इन रास्तों में नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, संसद भवन, राजपथ, इंडिया गेट, भारत सरकार के अधिकांश मंत्रालय व हेडक्वार्टर, आईटीओ, मंडी हाउस, कनाट प्लेस, विदेशी दूतावासों वाला इलाका व अन्य वीआईपी रास्ते शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सतर्कता के लिहाज से ये कदम उठाए हैं। इसके अलावा दिल्ली के सभी इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
बता दें कि दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी के बड़े नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने देश की छवि को खराब करने वाला बताया है। उन्होंने पीएम मोदी को इस घटना को लेकर एक चिट्ठी भी लिखी है। फिलहाल दिल्ली की पूरी तरह से किलेबंदी कर दी गई है। दूसरी तरफ सिंधु बॉर्डन पर किसान नेताओं की बैठक भी बुलाई गई है।
Updated on:
27 Jan 2021 09:37 am
Published on:
27 Jan 2021 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
