scriptखतरनाक हुई दिल्ली की हवा, अब प्रदूषण से विजिबिलिटी बेहद खराब | Delhi's air becomes dangerous, now visibility is very bad due to pollution | Patrika News

खतरनाक हुई दिल्ली की हवा, अब प्रदूषण से विजिबिलिटी बेहद खराब

locationनई दिल्लीPublished: Nov 07, 2020 08:46:36 am

Submitted by:

Dhirendra

प्रदूषण से दिल्ली की हालत आज भी खराब।
कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 500 के पार।

pollution

प्रदूषण से दिल्ली की हालत आज भी खराब।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में आज भी प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिली। प्रदूषण का स्तर गंभीर होने से दिल्ली वाले अब सांस लेने में भी परेशानी महसूस करने लगे हैं। प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर की विजिबिलिटी आज भी बेहद खराब रही। कश्मीरी गेट, मुखर्जी नगर, आनंद विहार और द्वारका में आज भी स्मॉग की वजह से लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली।
https://twitter.com/ANI/status/1324904668632281088?ref_src=twsrc%5Etfw
नोएडा का सबसे बुरा हाल

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता का स्तर 500 पार हो गया है। इस स्तर को काफी खतरनाक माना जाता है। एनसीआर में सबसे बुरा हाल नोएडा का है। नोएडा में PM 2.5 का स्तर शुक्रवार को 610 पर पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से PM 2.5 का स्तर 450 के पार है। दिल्ली यूनिवर्सिटी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 540 तो आईआईटी दिल्ली का आंकड़ा 563 पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो