27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरवरी से दिल्ली के कनॉट प्लेस में नहीं घुमा सकेंगे कार, सीपी को वाहनमुक्त कर रही है सरकार

इस तरफ आने वाले लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए जरूरी कई इंतज़ामात किये जा रहे हैं। पार्किंग के लिए भी अलग से इंतज़ाम किये जा रहे हैं। वाहनों की पार्किग के लिए शिवाजी स्टेडियम, बाबा खड़क सिंह मार्ग व पालिका पार्किग में जगह बनाई जायेगी..

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Jan 06, 2017

Delhi's Iconic Connaught Place To Become A 'Car-Fr

Delhi's Iconic Connaught Place To Become A 'Car-Free Zone' From February

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली से ताल्लुकात रखते हैं और साथ में कार भी रखते हैं। अब अगर कार रखते हैं दिल्ली के दिल यानि कनॉट प्लेस भी जाते होंगे। लेकिन अब आप अपनी कार से कनॉट प्लेस जाना भूल जाएँ क्योंकि फरवरी महीने से बेवजह की भीड़-भाड़ और चौपहिया वाहनों से कनॉट प्लेस को मुक्त किया जा रहा है। ये फैसला भीड़-भाड़ वाले कनॉट प्लेस की दशा को बदलने और उसे और भी अधिक शानदार बनाने का फैसला किया गया है।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक ये फैसला केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में एनडीएमसी को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में चलायी जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करने के दौरान लिया गया है। फिलहाल ये फैसला 3 महीनों के लिए स्थाई रखा जाएगा जिसके बाद फिर से इसकी समीक्षा की जायेगी।

Image result for Connaught Place
यह नियम सिर्फ मिडल और इनर सर्कल के लिए लागू किया जाएगा। दिल्ली को पैदल घूमने वालों के लिए सहज, सुंदर और सहूलियत भरा बनाया जाएगा। इस परियोजना के तहत ही फरवरी महीने के पहले हफ़्ते से ही कनॉट प्लेस के के अंदर बड़े वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी जायेगी. हालांकि, कार से जाने वालों के लिए पार्किग की सुविधा कनॉट प्लेस के बाहरी हिस्से में बने पार्किंग एरिया में दी जायेगी।

Image result for Connaught Place
इस तरफ आने वाले लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए जरूरी कई इंतज़ामात किये जा रहे हैं। पार्किंग के लिए भी अलग से इंतज़ाम किये जा रहे हैं। वाहनों की पार्किग के लिए शिवाजी स्टेडियम, बाबा खड़क सिंह मार्ग व पालिका पार्किग में जगह बनाई जायेगी।

Image result for Connaught Place
इन तीनों पार्किंग में 3172 कारों को पार्क करने की क्षमता है लेकिन कनॉट प्लेस में जहाँ तहाँ गाडी पार्क कर देने के कारण इन पार्किंग में सिर्फ 1000 गाड़ियां ही औसतन पार्क की जाती हैं।

Image result for Connaught Place
कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है और यही कारण है कि भारत घूमने आने वाले विदेशी टूरिस्ट यहाँ जरूर आते हैं. और यही कारण है कि कनॉट प्लेस को वाहन मुक्त किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत यहां लैंड स्केपिंग, पैदल चलने वाले फुटपाथों से लगे सुंदर व आधुनिक फव्वारे लगाये जाएंगे. लाइट एंड साउंड शो, साइड वाक कैफे, पब्लिक प्लाजा व स्ट्रीट फेस्टिवल जैसे आयोजन कराने की भी योजना है।

ये भी पढ़ें

image