scriptLockdown: Delhi से Washington के लिए बुधवार को पहली Air Bubble Flight भरेगी उड़ान | Delhi to Washington First air bubble flight to take off Wednesday | Patrika News
विविध भारत

Lockdown: Delhi से Washington के लिए बुधवार को पहली Air Bubble Flight भरेगी उड़ान

Lockdown: Bilateral Air Bubbles के तहत कल वाशिंगटन के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट
वाशिंगटन ( Washington ) से दिल्ली में भी लैंड करेगी एक फ्लाइट ( Flight )
‘एयर बबल’ ( Air Bubble ) के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस शुरू

Jul 21, 2020 / 11:18 am

Kaushlendra Pathak

Delhi to Washington First air bubble flight to take off Wednesday

कल दिल्ली से वाशिंगटन के लिए फ्लाइट भरेगी उड़ान।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) के कारण देश में लॉकडाउन ( India Lockdown ) लागू है। लॉकडाउन के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं ( International Flight Services ) पूरी तरह बंद है। लेकिन, द्विपक्षीय समझौते के तहत उड़ान सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसके तहत बुधवार को पहली बार दिल्ली से वाशिंगटन ( Delhi to Washington ) के लिए एयर बबल फ्लाइट ( Air Bubble Flight ) उड़ान भरेगी।

Delhi से Washington की फ्लाइट शुरू

बताया जा रहा है कि बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( IGIA ) से वाशिंगटन ( Washington ) के लिए पहली फ्लाइट 1 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी। ठीक उसी दिन, द्वीपक्षीय वार्ता के तहत वाशिंगटन से एक उड़ान भी आईजीआईए एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। पिछले गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ( Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri ) ने घोषणा की थी कि अमेरिका ( America ) के एयर फ्रांस ( Air France ) और यूनाइटेड एयरलाइंस ( United AIrlines ) भारत के साथ तथाकथित ‘एयर बबल’ ( Air Bubble ) व्यवस्था के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करेंगे।
‘एयर बबल’ ( Air Bubble ) के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस शुरू

हरदीप सिंह पुरी ( Hardeep Singh Puri ) ने कहा था कि जब तक अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन कोरोना ( COVID-19 ) के प्रकोप से उबर कर पहले की तरह सामान्य नहीं हो जाता। मुझे लगता है कि इसका जवाब Bilateral Air Bubbles में है, जो संभव संख्या में लोगों को ले जाएगा। नई व्यवस्था के तहत एयर फ्रांस ( Air France ) 22 जुलाई से 1 अगस्त तक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पेरिस के बीच 28 उड़ानें संचालित करेगा। वहीं, यूनाइटेड एयरलाइंस 22 जुलाई से 31 जुलाई तक दिल्ली, मुंबई, नेवार्क और सेन फ्रांसिस्को के बीच 18 उड़ानों का संचालन करेगी।
क्या है एयर बबल समझौता?

यहां आपको बात दें कि एयर बबल ( Air Bubble ) दो देशों के बीच हवाई सेवा ( Air Service ) के लिए बनाया गया एयर कॉरिडोर है। इसके तहत दो देशों के बीच समझौते के तहत हवाई यात्रा को मंजूरी दी जाती है। दरअसल, COVID-19 को लेकर इंटरनेशनल हवाई यात्रा ( International Air Services ) पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में दो देश जरूरी शर्तों का ध्यान रखते हुए आपस में एयर बबल शुरू कर सकते हैं। इसी के तहत भारत सरकार ने कुछ देशों से समझौता कर दोबारा एयर सर्विस शुरू की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही जर्मनी और इंग्लैंड के साथ भी इसी तरह म्यूचुअल अग्रीमेंट के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू की जाएगी। यहां आपको बता दें कि 23 मार्च से इंटरनेशनल एयर सर्विस पूरी तरह बंद है। हालांकि, 25 मई घरेलू उड़ानें ( Domestic Air Service ) दोबारा शुरू हो चुकी है। हालांकि, इसकी संख्या भी सीमित है।

Home / Miscellenous India / Lockdown: Delhi से Washington के लिए बुधवार को पहली Air Bubble Flight भरेगी उड़ान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो