scriptDelhi violence : अदालत का दीप सिद्धू मामले में बड़ा आदेश, पुलिस 2 बजे से पहले करे जवाब दाखिल | Delhi violence : Court big order in Deep Sidhu case, police file reply before 2 pm | Patrika News
विविध भारत

Delhi violence : अदालत का दीप सिद्धू मामले में बड़ा आदेश, पुलिस 2 बजे से पहले करे जवाब दाखिल

दिल्ली की अदालत ने साफ कर दिया है कि लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू मामले में फैसला लेने के काम को और आगे के लिए नहीं टाला जा सकता।

नई दिल्लीMar 31, 2021 / 11:40 am

Dhirendra

deep siddhu

दिल्ली पुलिस आज दीप सिद्धू मामले में जवाब दाखिल करे।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में 26 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर आज दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को बड़ा आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस को जारी आदेश में अदालत ने आरोपी दीप सिद्धू के मामले में दो बजे से पहले जवाब दाखिल करने को कहा है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1377125862101770241?ref_src=twsrc%5Etfw
इस मसले पर दो बजे होगी सुनवाई

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला जज इस मामले की सुनवाई के लिए आज दोपहर 2 बजे फैसला करेंगे कि कौन सी अदालत मामले की आगे सुनवाई करेगी। दिल्ली की अदालत ने साफ कर दिया है कि दीप सिद्धू की जमानत याचिका लंबित है। इस मामले में अदालत और विलंब करने के मूड में नहीं है।
बता दें कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराने और उपद्रव को भड़काने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था। दीप सिद्धू के अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर भी एक-एक लाख रुपए का इनाम की घोषित है।

Home / Miscellenous India / Delhi violence : अदालत का दीप सिद्धू मामले में बड़ा आदेश, पुलिस 2 बजे से पहले करे जवाब दाखिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो