
दिल्ली पुलिस आज दीप सिद्धू मामले में जवाब दाखिल करे।
नई दिल्ली। देश की राजधानी में 26 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर आज दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को बड़ा आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस को जारी आदेश में अदालत ने आरोपी दीप सिद्धू के मामले में दो बजे से पहले जवाब दाखिल करने को कहा है।
इस मसले पर दो बजे होगी सुनवाई
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला जज इस मामले की सुनवाई के लिए आज दोपहर 2 बजे फैसला करेंगे कि कौन सी अदालत मामले की आगे सुनवाई करेगी। दिल्ली की अदालत ने साफ कर दिया है कि दीप सिद्धू की जमानत याचिका लंबित है। इस मामले में अदालत और विलंब करने के मूड में नहीं है।
बता दें कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराने और उपद्रव को भड़काने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था। दीप सिद्धू के अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर भी एक-एक लाख रुपए का इनाम की घोषित है।
Updated on:
31 Mar 2021 11:40 am
Published on:
31 Mar 2021 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
