
जांच में कमी सामने आने पर हम विचार करेंगे।
नई दिल्ली। एक तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों का आंदोलन जारी है तो दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया हैं। सीजेआई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया हैं सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली हिंसा की जांच जारी है।
केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस दिल्ली हिंसा को लेकर कार्रवाई कर रही हैं। इसलिए जांच में दखल देना अभी उचित नहीं कहा जा सकता है। शीर्ष अदालत ने याची ने कहा कि अगर जांच में कोई बड़ी कमी समाने आई तो उस समय इसे संज्ञान में लिया जाएगा। फिलहाल याची से कहा है कि आप केंद्र सरकार को अपनी चिंता के बाबत ज्ञापन सौंप सकते हैं। जांच को लेकर अपने हिसाब से पूर्वानुमान लगाना सही नहीं।
बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में कई जगहों पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
Updated on:
03 Feb 2021 01:23 pm
Published on:
03 Feb 2021 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
