जी एंटरटेनमेंट के सुनील बुच के मुताबिक जिन्दगी की शुरुआत दुनिया भर से बेहतरीन शो को भारतीय टेलीविजन तक लाने के वायदे के साथ की गयी थी। हमारी जोरदार सामग्री हमेशा से हमारा तुरुप का पत्ता रही है। इस अक्टूबर से जिन्दगी अपने शोज का आयाम बढ़ायेगा। हिंदुस्तान, तुर्की, स्पेन, इटली, लैटिन अमरीका और कोरिया की चुनिंदा कहानियां अब इस चैनल पर उपलब्ध होंगी।