25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी में लगेगा देसी सीरियल्स का तड़का, कॉमेडी से लेकर रोमांस तक शो रहेंगे शामिल

उरी हमले के बाद से चैनल जिंदगी ने अपने सभी पाकिस्तानी सीरियल्स किए बैन, अब देसी कलाकारों से सजेंगे धारावाहिक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 06, 2016

Khwabon

khwabon

नई दिल्ली. भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के चलते लगातार पाकिस्तानी कलाकारों और सीरियल्स को बैन किए जाने की बातें उठ रही हैं। इसी बीच जीटीवी के चैनल जिंदगी ने अपने सभी पाकिस्तानी सीरियल्स पर बैन लगा दिया है। इन धारवाहिकों बंद करने के साथ ही चैनल ने 6 नए शो शुरू किए हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए चैनल ने हर तरह का तड़का घर के बेड रूम तक पहुंचाने की कोशिश की है।

जी एंटरटेनमेंट के सुनील बुच के मुताबिक जिन्दगी की शुरुआत दुनिया भर से बेहतरीन शो को भारतीय टेलीविजन तक लाने के वायदे के साथ की गयी थी। हमारी जोरदार सामग्री हमेशा से हमारा तुरुप का पत्ता रही है। इस अक्टूबर से जिन्दगी अपने शोज का आयाम बढ़ायेगा। हिंदुस्तान, तुर्की, स्पेन, इटली, लैटिन अमरीका और कोरिया की चुनिंदा कहानियां अब इस चैनल पर उपलब्ध होंगी।

हमारे द्विभाषी प्रीमियम दर्शकों के लिए जिन्दगी जल्द ही हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के दोहरे विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही यह पूरे भारतीय टीवी उद्योग का पहला चैनल भी होगा जो रेखिक प्रसारण के साथ एक ही समय पर पेरिस्कोप पर सीधा प्रसारण पेश करेगा।

इन शोज से बदलेगी जिंदगी
फेस्टिव सीजन के साथ ही जिंदगी पर 6 से ज्यादा अलग-अलग जॉनर के शोज शुरू होंगे। इनमें 'लिटिल लॉर्डÓ तुर्की ब्लॉक बस्टर 'फ ातमागुलÓ, सुंजॉय वाधवा की स्फ ीयर ओरिजिन का टीवी के उस पार शीर्षक वाला बेहद हंसानेवाला कॉमेडी शो शामिल रहेगा। इसके अलवा रोमांटिक सीरियल में ख्वाबों की जमीन पर, अगर तुम साथ हो और फेरिहा-2 लोगों का मनोरंजन करेंगे।


ये भी पढ़ें

image