6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार माह लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर टूटा चालकों का ‘सब्र’

2019 में 94.07 करोड़ का चालान, 124.16 करोड़ रुपये लॉकडाउन के बावजूद 1.38 करोड़ मामले दर्ज किए गए 2020 में घातक सड़क हादसों में 19 फीसदी की कमी

less than 1 minute read
Google source verification
 accidents

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में करीब चार माह तक सड़कों पर न तो ज्यादा ट्रैफिक और ना ही ट्रैफिक रूल तोडऩे वाले ज्यादा लोग थे। कोरोना के डर से लोग घरों से भी कम निकलते थे। बावजूद इसके साल 2020 में ट्रैफिक नियमों को तोडऩे में कमी की बजाय 30 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। यह रिपोर्ट दिल्ली पुलिस ने जारी की है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान घातक सड़क हादसों में 19 फीसदी की कमी आयी है। राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भी सड़क हादसों में भारी कमी आयी है।

लॉकडाउन का असर नहीं
2020 में दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन करने के 1.38 करोड़, जबकि 2019 में 1.05 करोड़ मामले दर्ज किए गए थे। सवाल यह है कि सख्त लॉकडाउन के बावजूद आंकड़े घटने की बजाय बढ़ गए हैं। वहींं 2019 में पुलिस ने 94.07 करोड़ के चालान काटे जो साल 2020 में बढ़कर 124.16 करोड़ रुपये हो गया।

राहत : घातक हादसों में कमी
दिल्ली पुलिस के अनुसार 2019 में दिल्ली में 1,433 घातक सड़क हादसे से मौतें जो 2020 में 19 फीसदी घटकर 1,163 मौतें हुईं।

अपे्रल से जून तक कमी
अप्रेल से जून 2020 के बीच सड़क हादसे में कमी आई।
प्रदेश 2019 2020 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश 6565 3290 49.89
तमिलनाडु 4053 1860 54.11
महाराष्ट्र 3511 1894 46.06
राजस्थान 2972 1488 49.93
मध्यप्रदेश 3407 1948 42.53


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग