26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Devendra Fadnavis : भंडारा अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार, दोषियों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मामला

मृतक बच्चों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग। लापरवाही की वजह से गई 10 बच्चों की जान।

less than 1 minute read
Google source verification
devendra fdanvis

इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जनरल हॉस्टिपटल के न्यूबॉर्न केयर यूनिट में लगी आग में 10 बच्चों की मौत के बाद से विपक्षी नेताओं ने प्रदेश सरकार हमला बोलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इसके साथ उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का भी सुझाव दिया है। मृतक बच्चों के परिवार को सरकार की ओर से 10 लाख का मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।

10 नवजात की मौत

बता दें कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक सरकारी अस्पताल में बच्चों के वार्ड में बीती रात आग लगने की घटना दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। आग बीती रात दो बजे लगी। आग में 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बच्चों की उम्र 1 दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। इस लापरवाही ने कई बच्चों की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थें इनमें 10 को नहीं बचाया जा सका।