Devendra Fadnavis : भंडारा अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार, दोषियों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मामला
मृतक बच्चों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग।
लापरवाही की वजह से गई 10 बच्चों की जान।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जनरल हॉस्टिपटल के न्यूबॉर्न केयर यूनिट में लगी आग में 10 बच्चों की मौत के बाद से विपक्षी नेताओं ने प्रदेश सरकार हमला बोलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इसके साथ उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का भी सुझाव दिया है। मृतक बच्चों के परिवार को सरकार की ओर से 10 लाख का मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।
हमारी मांग है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और इसके ज़िम्मेदार लोगों पर हत्या का गुनाह दाखिल हो। मृतक बच्चों के परिवार को सरकार की ओर से 10 लाख का मुआवज़ा दिया जाना चाहिए: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िला अस्पताल में लगी आग पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस pic.twitter.com/Hk0pBtVylQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2021
10 नवजात की मौत
बता दें कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक सरकारी अस्पताल में बच्चों के वार्ड में बीती रात आग लगने की घटना दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। आग बीती रात दो बजे लगी। आग में 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बच्चों की उम्र 1 दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। इस लापरवाही ने कई बच्चों की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थें इनमें 10 को नहीं बचाया जा सका।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi