
Devotees appeared through QR code of Lord Ganesha, know why?
महाराष्ट्र। गणेश अंगारकी चतुर्थी पर श्रद्धालुओं ने श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर के बाहर से ही पूजा की। टेंपल ट्रस्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजऱ मंदिर में कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। पहले से जारी हुए क्यूआर कोड के जरिए ही दर्शन करने की अनुमति दी गई है, आज ऑफलाइन दर्शन नहीं है।
महाराष्ट्र में यह त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में इस मौके पर श्रद्घालुओं की काफी भीड़ रहती है। वहीं महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले काफी आने लगे हैं। कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया हैै। ऐसे में सरकार और मंदिर ट्रस्ट किसी भी तरह के रिस्क लेने के मूड में नहीं है। ट्रस्ट के अनुसार कोरोना के कारण मंदिर के कपाट नहीं खोले गए हैं। ट्रस्ट की ओर से पहले से ही क्यूआर कोड जारी कर दिए गए थे। ऑफलाइन दर्शन के लिए मना कर दिया गया है। जब कोरोना का असर कम होगा, तब श्रद्घालुओं को एंट्री दे दी जाएगी।
Updated on:
02 Mar 2021 08:30 am
Published on:
02 Mar 2021 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
