16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या भूत को देखकर कर ली थी 50 डॉग्स ने आत्महत्या

कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि डॉग्स की हत्य का जिम्मेदार एक भूत है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 26, 2015

The haunted suicide bridge

The haunted suicide bridge in Scotland

नई दिल्ली।
स्कॉटलैंड के हॉन्टेड सुईसाइड ब्रिज पर पिछले दिनों हुई एक घटना का रहस्य लोगों के
बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही 600 डॉग्स ने इस ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी
थी, इनमें से 50 डॉग्स की मौत हो गई थी। कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि डॉग्स की
हत्य का जिम्मेदार "व्हाइट लेडी ऑफ ओरटॉन" नाम का एक भूत है।

वहीं कुछ लोगों
का कहना है कि पिछले कुछ सालों से अलौकिक शक्तियां जानवरों को आत्महत्या करने के
लिए मजबूर कर रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस पुल पर उन्होंने एक कठोर
उंगली को अपने पीछे महसूस किया है। यह उंगली उन्हें धक्का दे रही थी। कुछ लोगों का
यह भी मानना है कि शयद कुछ सेंसरी ओवरलोड की वजह से जानवर इस पुल पर से छलांग लगा
रहे हैं।

इसमें यह गौर करने की बात है कि इन सभी जानवरों में कुछ एक समान
है। एनिमल बिहेवियर एक्सपर्ट डॉ. डेविड सैंड्स के मुताबिक, "यह स्वभाविक है कि हम
इंसान पुल से नीचे झांकने की कोशिश करते हैं, मुझे लगता है ऎसा ही डॉग्स के साथ भी
है। इसकी संभावना बहुत अधिक है कि पुल से नीचे देखने की जिज्ञासा ने ही इन डॉग्स की
जान ली है।"

ये भी पढ़ें

image