पटना। रांची के अस्पताल में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला अब लालू प्रसाद यादव के घर से आई है। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने जा रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गहरे सदमे में चले गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई है। बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पटना की सिविल कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। अब कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को करेगी।