नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के चरित्र को सार्वजनिक जीवन के अगुआ के रूप में वर्णित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि देश आज निर्धन हो गया। तमिलनाडु में सात दिनों को शोक घोषित हुआ है।
कोविंद ने ट्वीट किया, “एम. करुणानिधि के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। तमिलनाडु और भारत के विकास में योगदानकर्ता के रूप में हमारे सार्वजनिक जीवन का एक अगुआ हमारे बीच से चला गया। आज हमारा देश निर्धन हो गया है। उनके परिवार और लाखों शुभचिंतक के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के निधन पर शोक प्रकट किया है।
ट्वीट की एक श्रंखला में मोदी ने कहा, “कलैगनार करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे।”