राम मंदिर निर्माण के लिए 2500 करोड़ रुपए चंदा मिला, अब इस तरह से दे सकेंगे दान गौरतलब है कि तमिलनाडु में द्रमुक के संग कांग्रेस और लेफ्ट के साथ कई दल गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं। द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) और सीपीआई(एम) से सीटों के बंटवारे पर दूसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही है।
सीपीआई(एम) के राज्य महासचिव के. बालाकृष्णन और अन्य पार्टी नेताओं जी.रामाकृष्णन और महेंद्रन ने शनिवार को द्रमुक पार्टी हेडक्वार्टर अरिवालयम में डीएमके नेताओं के साथ मिले। सीपीआई(एम) नेताओं ने शनिवार को कहा कि द्रमुक के प्रस्ताव पर वे अपने पार्टी नेताओं के साथ बातचीत कर द्रमुक नेतृत्व को इसकी जानकारी देंगे। बालाकृष्णन के अनुसार, “द्रमुक ने कुछ सीटें ऑफर की हैं,लेकिन सीपीआई(एम) इससे अधिक चाहती है। हम पार्टी नेताओं के साथ इस बारे में बात करेंगे और फिर सूचित करेंगे।”