27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट बने राजस्थान के डिप्टी सीएम, जानिए उनका असली नाम और कुछ दिलचस्प बातें

जानिए, सचिन पायलट के बारे में दिलचस्प बातें।

2 min read
Google source verification
sachin pilot

सचिन पायलट बने राजस्थान के डिप्टी सीएम, जानिए उनका असली नाम और कुछ दिलचस्प बातें

नई दिल्ली। काफी उठापटक और जद्दोजहद के बाद राजस्थान का मामला साफ हो गया। अशोक गहोलत राजस्थान के नये मुख्यमंत्री होंगे, जबकि सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाया गया है। आज के समय में राजस्थान के अंदर सचिन पायलट काफी लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। पिता के गुजरने के बाद सचिन ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई और राहुल गांधी के काफी नजदीक पहुंचे। ऐसा कहा जाता है कि राहुल गांधी के सबसे विश्वसनीय नेताओं में से एक हैं सचिन पायलट। लेकिन, अाज हम आपको सचिन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

सचिन 'पायलट' नहीं बल्कि बिधुड़ी हैं...

देश में ऐसा ही कोई होगा, जो सचिन पायलट को नहीं जानता होगा। लेकिन, जो सचिन पायलट इतना लोकप्रिय है क्या आपने कभी उनके असली नाम के बारे में जाना है या सुना है। शायद ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी न हो। हम बताते हैं कि सचिन का असली नाम क्या है? सचिन पायलट का असली नाम सचिन प्रसाद बिधुड़ी है। क्योंकि, उनके पिता राजेश पायलट का असली नाम राजेश्वर प्रसाद बिधुड़ी था। चुकि, राजेश्वर एयरफोर्स के कर्मचारी थे और उन्हें बेहतरीन प्लेन उड़ाने वाला मना जाता था। इसलिए, उनका नाम राजेश पायलट हो गया और इसी नाम से वह लोकप्रिय हो गए। इसलिए, सचिन को पायलट उपाधि विरासत में मिली।

शादी को भी लेकर चर्चा में रहे थे सचिन

सचिन आज लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। लेकिन, कभी अपनी शादी को लेकर भी सचिन काफी चर्चा में रहे थे। मामला यहां तक पहुंच गया था कि उन्होंने मंदिर में जाकर शादी की थी। दरअसल, लंदन में पढ़ाई के दौरान सचिन और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला की बेटी सारा के बीच प्यार हो गया। बाद में सचिन दिल्ली लौट आए। लेकिन, दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा। जब दोनों ने अपने घर में शादी की बात बताई तो बवाल हो गया और दोनों के घरवाले राजी नहीं हुए। आखिरकार दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। काफी समय बाद परिवार ने भी स्वीकार कर लिया। दरअसल, सचिन गुर्जर परिवार से आते हैं और सार मुस्लिम परिवार से, इसलिए सहमति नहीं बन रही थी। लेकिन, धीरे-धीरे मामला शांत हो गया और आज सार पायलट के साथ सचिन पायलट काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।