
,,
नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) दो दिवसीय भारत दौरे पर आने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर भारत की ओर से खासा ध्यान रखा जा रहा है। इस बीच खबरें आ रही है कि अमरीकी राष्ट्रपति को हवाई सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम ( indigenous Anti-Drone System ) गुजरात के अहमदाबाद में तैनात किया जा रहा है।
यह सिस्टम डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ( DRDO ) की ओर से विकसित किया गया है।स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम का परिक्षण किया गया। इस प्रणाली ने परीक्षणों के दौरान आने वाले एक ड्रोन को बेअसर कर दिया। बता दें कि भारत आ रहे अमरीकी राष्ट्रपति ( donald Trump security) की भारीभरकम सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सुर्खियों में है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत यात्रा के दौरान ट्रंप की सुरक्षा में अमरीका रोजाना करीब 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगा। लेकिन अमरीकी निगरानी संगठन फैक्टचेक ऑर्ग और पॉलिटीफैक्ट डॉटकॉम के मुताबिक, यह खर्च 90 से 100 मिलियन डॉलर के हिसाब से 700 से 750 करोड़ रुपए तक होगा।
क्या है स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम ?
गौरतलब है कि 20 वर्ष पहले जब अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत दौरे पर आए थे, तब वायुसेना ने हवा में निगरानी की थी। ऐसी ख़बरे हैं कि इस बार भी इनका प्रयोग किया जाएगा। एंटी एयूवी डिफेंस सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जो हवा में ड्रोन जैसे मानवरहित विमान का पता चलते ही उसे खत्म कर देता है।
Updated on:
21 Feb 2020 05:40 pm
Published on:
21 Feb 2020 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
