
समीर खान का पहले मेडिकल टेस्ट होगा।
नई दिल्ली। मुंबई ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau ) द्वारा एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ( Nawab Malik ) के दामाद समीर खान को गिरफ्तार करने के पांच दिन बाद सोमवार को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल टेस्ट के बाद समीर खान को अदालत में पेश किया जाएगा।
नवाब मलिक के दामाद हैं समीर
बता दें कि समीर खान को मुंबई ड्रग्स ( Mumbai Drugs Case ) मामले में 13 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। घंटो तक पूछताछ के बाद उन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद पूछताछ के लिए एनसीबी ने नवाब मलिक के दामाद को रिमांड पर लिया था। रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रहा है। इसलिए एनसीबी आज मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें अदालत में पेश करेगी। दरअसल, समीर खान नवाब मलिक के दामाद हैं। महाराष्ट्र सरकार में नवाब मलिक अल्पसंख्यक मामलों और कौशल विकास मंत्री हैं।
Updated on:
18 Jan 2021 11:09 am
Published on:
18 Jan 2021 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
