नमो की यात्रा को लेकर चर्चाएं भारतीयबहुल इलाकों से ज्यादा कार्पोरेट सेक्टर के गलियारों में चल रही है। दुबई के कार्पोरेट जगत में यूरोप, रशिया, फिलिपिंस और चीन के सहकर्मियों के साथ बडी तादाद में भारतीय काम करते हैं। यहां के व्यस्ततम बिजनेस सेक्टर जुमेरा लेक टाॅवर के एसेंबलि प्वाईट में नमो टाॅकिंग प्वाईंट थे। यहां एक ही कंपनी के तीन टीम लीडर आपस में बात कर रहे थे कि सोमवार 17 अगस्त के लिए उनकी टीम के भारतीय सदस्यों ने छुटृटी की अर्जी दे रखी है। ये लोग नमों को सुनने के लिए एक या आधे दिन की छुटटी मांग रहे है। यहां से जब अपने घर जाने के लिए टैक्सी ली, तो पाकिस्तानी टैक्सी ड्राईवर सहज ही पूछ बैठा, मैडम आपके तो प्राईम मिनिस्टर यहां आने वाले हैं। आप भी दिल्ली से हो क्या?