scriptमहामारी के दौरान ये माननीय बने ‘कोरोना वॉरियर’, राहुल गांधी भी शामिल | During the pandemic, he became the honorable 'Corona Warrior' | Patrika News

महामारी के दौरान ये माननीय बने ‘कोरोना वॉरियर’, राहुल गांधी भी शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 24, 2020 09:54:28 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Highlights.
– कोरोना महामारी के बीच सबसे अधिक मदद पहुंचाने में राहुल गांधी तीसरे स्थान पर
– उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया पहले और दूसरे पर नेल्लोर से YSRCP सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी रहे
– सिटीजन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म ने छह माह के काम पर किया सर्वेक्षण
 

raahul.jpg
नई दिल्ली.
कोरोना महामारी के दौरान लोगों को सर्वाधिक सहायता मुहैया कराने वाले सांसद कोरोना वॉरियर के रूप में लिस्ट हुए हैं। सिटीजन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म ने सर्वेक्षण किया। उसके अनुसार पहले नंबर पर उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, दूसरे पर नेल्लोर से वाइएसआरसीपी सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी व तीसरे स्थान पर वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रहे। एक अक्टूबर को शुरू किये गए सर्वे में शुरुआत में नॉमिनेशन के आधार पर 25 सांसदों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
कैसे किया सर्वे

सर्वे में लॉकडाउन के दौरान 6 महीने के काम को शामिल किया गया है। सांसदों के क्षेत्र में फील्ड सर्वे, प्रतिक्रिया को आधार बनाया गया। उज्जैन में कोरोना से 30 फीसदी मृत्युदर को घटाकर 1 फीसदी लाने में सहयोग। मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सके।
mp.jpg
राहुल गांधी क्यों

– स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे, जरूरी उपकरणों व मास्क, हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराए।
– देश के किसी कोने में व विदेश में फंसे लोगों को घर पहुंचाने में मदद की।
– भोजन के पैकेट, नगद सहायता व सामुदायिक रसोई को चलवाई।
ये हैं टॉप 10 सांसद

1- अनिल फिरोजिया भाजपा
2- अडाला प्रभाकर रेड्डी वाइएसआरसीपी
3- राहुल गांधी कांग्रेस
4- महुआ मोइत्रा टीएमसी
5- तेजस्वी सूर्या भाजपा
6- हेमंत तुकाराम गोडसे शिवसेना
7- सुखबीर सिंह बादल एसएडी
8- शंकर लालवानी भाजपा
9- डॉ. टी. सुमति डीएमके
10- नितिन गडकरी भाजपा
राजस्थान से ओम बिरला भी शामिल

इसके अलावा सराहनीय काम करने वालों में सांसद व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रविशंकर प्रसाद, मलूक नागर, शशि थरूर व राजस्थान से ओम बिरला का नाम शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो