25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat, Assam और Himachal Pradesh में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

देश में लगातार महूसस किए जा रहे हैं भूकंप ( Eartthquake ) के झटके Gujarat, Assam के साथ-साथ Himachal Pradesh में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके दहशत के कारण घरों से बाहर निकले लोग, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 16, 2020

Earthquake in Gujarat, Assam and Himachal Pradesh

तीन राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट के बीच प्राकृतिक आपदा भी जा रही है। आलम ये है कि पिछले कुछ दिनों में देश की धरती कई बार हिली है। वहीं, एक बार फिर तीन राज्यों में भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए हैं। गुजरात ( Gujarat ), असम ( Assam ) और हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में गुरुवार को भूकंप आया। भूकंप के कारण कई जगहों पर डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Gujarat में भूकंप

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार ( Earthquake in Gujarat ) सुबह-सुबह गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई है। बताया जा रहा है कि राजकोट ( Rajkot ) और सौराष्ट्र ( Saurashtra ) में भूकंप के झकटे महसूस किए गए हैं। आईपी मिशन स्कूल और बॉम्बे हाउसिंग सोसाइटी में भूकंप के झटकों के बाद लोगों में हलचल मच गई और दहशत में आ गए। इसके बाद सभी लोग घरों से बाहर निकल इधर-उधर भागने लगे। भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र राजकोट से 22 किलोमीटर दूर साउथ-वेस्ट में 10 किलोमीटर जमीन के अंदर था। इससे पहले 5 जुलाई को गुजरात के कच्छ ( Kutch ) जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता थी।

असम में भूकंप

वहीं, गुजरात के अलावा असम ( Earthquake in Assam ) में भी भूकंप के झटके महसूस किए। बताया जा रहा है कि असम के करीमगंज ( Earthquake in Karimganj ) में भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। बताया जा रहा है कि सुबह सात बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भी कुछ देर के लिए दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल गए।

हिमाचल प्रदेश में भूकंप

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश ( Earthquake in Himachal Pradesh ) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ऊना में सुबह सात बजकर 47 मिनट पर धरती हिली। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ( National Centre For Seismology ) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई। यहां आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले चंबा ( chamba ) और किन्नौर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। Delhi-NCR समेत कई शहरों में लगातार भूकंप आ रहे हैं। वहीं, भूकंप को लेकर वैज्ञानिकों ने बड़ी भविष्यवाणी भी की है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में तेज भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं, रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 9 तक हो सकती है।