
ऐश्वर्या राय रहीं हैं इस फेमस कॉलेज की स्टूडेंट और पास में हाई-फाई डिग्री, तेज प्रताप हैं केवल 12वीं पास
नई दिल्ली। करीब छह महीने पहले लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की काफी धूमधाम से शादी हुई थी। हजारों जाने माने लोग इस शादी के गवाह बने थे। लेकिन, अब यह रिश्ता टूटने के कगार पर है। क्योंकि, तेज प्रताप ऐश्वर्या राय से तलाक लेना चाहते हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं। लेकिन, शुरुआत से ही दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा है। दरअसल, ऐश्वर्या राय काफी एडुकेटेड हैं, जबकि एजुकेशन के मामले में तेज प्रताप काफी कमजोर हैं।
ऐश्वर्या राय के पास है हाई-फाई डिग्री
चंद्रिका राय और पूर्णिमा की बेटी ऐश्वर्या राय की शुरुआती पढ़ाई पटना से हुई है। ऐश्वर्या राय ने 12वीं की पढ़ाई से पटना से की है। वहीं, ऐश्वर्या राय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने अमेठीअमेटी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की है। वहीं, तेज प्रताप शुरू से ही पढ़ाई के मामले में काफी कमजोर रहे हैं। तेज प्रताप ने केवल 12वीं तक पढ़ाई की है। नामांकन भरने के दौरान उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था। हालांकि, लालू प्रसाद के परिवार में शुरू से ही पढ़ाई का महत्व नहीं दिया गया। चर्चा यह भी है कि दोनों के बीच काफी अंतर होने के कारण भी यह रिश्ता डगमगा गया। हालांकि, अभी तक यह खुलकर सामने नहीं आया है कि यह रिश्ता क्यों खत्म होने जा रहा है। क्योंकि, छह महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
बहरहाल, दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश जा री है। ऐश्वर्या राय की मां और उनके पिता लालू-राबड़ी आवास पहुंच चुके हैं। हालांकि, किसी ने अभी तक मीडिया से खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। बस सबको भरोसा है कि यह रिश्ता बच जाएगा। इधर, तेज प्रताप लालू से मिलने के लिए रांची पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, लालू से मुलाकात के बाद शायद कुछ अलग परिणाम आए।
Published on:
03 Nov 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
