
दिल्ली में आज फिर छाई धुंध की मोटी परत।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह भी लोगों को धुंध से राहत नहीं मिली। आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध आसमान में छाई रही। आईटीओ और यमुना घाट के पास स्मॉग की चादर बिछी दिखाई दी। आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी को लेकर लोगों की शिकायत अभी भी जारी है।
आनंद विहार में एक्यूआई बहुत खराब
मौसम विभाग के मुताबिक चांदनी चौक में वायु गुणवत्ता सूचकांक 314, द्वारका में 336, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 279 और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के आसपास 279 दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी भी बहुत खराब है। पटपड़गंज और कुतुब मीनार इलाके में धुंध की मोटी चादरें दिखाई दी। दिल्ली के कुतुब मीनार के पास धुंध छाई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले से कुछ राहत जरूर है लेकिन अभी भी आंखों में जलन महसूस और सांस लेने में परेशानी महसूस होती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
Updated on:
20 Nov 2020 08:57 am
Published on:
20 Nov 2020 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
