जेठमलानी यूं तो देश के सबसे महंगे वकीलों में से हैं, लेकिन उनका दावा रहा है कि वो 90 फीसदी मामले बिना केस फीस के ही लड़ते हैं। राम जेठमलानी सबसे पहले 1959 के केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र सरकार मामले से चर्चा में आए थे। कुछ ऐसे ही हाईप्रोफाइल मामलें जिसमें जेठमलानी ने अभियुक्तों का बचाव किया है-