scriptदुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का हुआ अनावरण, कार्यक्रम में सरदार पटेल के परिजन भी पहुंचे, देखें तस्वीरें | Patrika News
विविध भारत

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का हुआ अनावरण, कार्यक्रम में सरदार पटेल के परिजन भी पहुंचे, देखें तस्वीरें

7 Photos
5 years ago
1/7

पीएम मोदी ने प्रतिमा को देश को समर्पित किया। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा केवड़िया में बनी हैं। जहां बुधवार को जश्न का माहौल रहा। अनावरण कार्यक्रम के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में सरदार पटेल के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

2/7

सरदार पटेल के दो बच्चे थे। मनीबेन पटेल और दाह्या भाई पटेल।

3/7

सरदार पटेल ने अपने जीवनकाल में अपनी औलाद को न तो सांसद बनवाया और न ही कोई मंत्री हालांकि उनके निधन के बाद वे जरूर सांसद बने।

4/7

दाह्या भाई पटेल की गिनती तो देश के सर्वोत्तम सांसदों में होती है। सरदार पटेल अक्सर अपने बच्चों से राजनीति से दूर रहने की सलाह देते थे।

5/7

उन्हें लगता था कि लोग उनकी हैसियत का बच्चों के माध्यम से गलत फायदा उठा सकते हैं।

6/7

बता दें कि भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का लौह पुरूष भी कहा जाता है।

7/7

सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म नडियाद, गुजरात में एक लेवा गुर्जर प्रतिहार कृषक परिवार में हुआ था।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.