पणजी। गोवा में देश के मशहूर परफ्यूम विशेषज्ञ मोनिका घुरडे (39 वर्ष) का शव उनके घर में निर्वस्त्र अवस्था में पाया गया। उनके हाथ बेड के पिछले हिस्से से बंधे हुए थे। पुलिस को संदेह है कि दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या की गई। पुलिस के अनुसार, पणजी से दस किमी दूर संगोलदा गांव में तीन कमरे के फ्लैट में किराए पर रहती थीं।