23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान नेता राकेश टिकैत ने युवक को जड़ा थप्पड़, कहा- मीडिया से दुर्व्यवहार कर रहा था

Highlights टिकैत ने कहा कि जो भी लोग यहां गलत इरादे से हैं वे सभी यहां से चले जाएं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rakesh Tikait

राकेश टिकैत

नई दिल्ली। किसान आंदोलन में दरार पड़ता देख किसान नेता राकेश टिकैत अपना आपा खो बैठे हैं। उन्होंने गुरुवार को एक युवक के थप्पड़ जड़ दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे आवेश में दिखाई दे रहे हैं। यहां पर मीडिया का भी जमावड़ा देखा गया।

उन्होंने अपने इस व्यवहार को जायज ठहराते हुए कहा कि कि वह व्यक्ति एक छड़ी पकड़े हुए था और कुछ करने की कोशिश में था। उन्होंने कहा कि वह हमारे संगठन का सदस्य नहीं है। वह एक छड़ी ले रहा था। वह मीडिया के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। टिकैत ने कहा कि जो भी लोग यहां गलत इरादे से हैं वे सभी यहां से चले जाएं।

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजीपुर सीमा से प्रदर्शनकारियों को हटाने का आदेश देने के बावजूद टिकैत ने विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने से इनकार कर दिया। उन्होंने विरोध स्थल पर उपवास शुरू किया और कहा कि वह अपने गांव का केवल पानी पीएंगे।

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने गाजीपुर में किसानों के विरोध प्रदर्शन को समाप्त कर दिया है। मुजफ्फरनगर में उन्होंने कहा कि गाजीपुर सीमा पर धरना आज समाप्त हो जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग