
बीजेपी नेताओं के साथ रणनीति बनाने में जुटे अमित शाह।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र सरकार और किसान संघों के नेताओं के बीच सियासी संघर्ष जारी है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पंजाब बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक जारी है। इस बैठक में सोम प्रकाश और अश्विनी शर्मा समेत कई अन्य नेता शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक अमित शाह कृषि कानूनों की वापसी की मांग और किसान आंदोलन को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ आगामी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
जल्द होगी किसान नेताओं के साथ बैठक
बैठक के बाद सोम प्रकाश ने कहा था कि आने वाले दिनों में किसान आंदोलन अप्रासंगिक हो जाएगा। यह भी संभव है कि किसान संघों के नेताओं की पकड़ अपने-अपने यूनियनों पर से कमजोर पड़ जाए। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हम किसानों और उनके प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं। मुझे लगता है कि जल्द ही किसान नेताओं के साथ अगली बैठक होगी। दो कदम अगर किसान आगे बढ़ेगा तो दो कदम सरकार आगे बढ़ेगी। तभी जाकर इसका हल निकल सकता है।
Updated on:
13 Dec 2020 03:05 pm
Published on:
13 Dec 2020 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
