फार्मर प्रोटेस्ट : किसान नेताओं ने कहा - बिना शर्त हो बातचीत, नरेंद्र तोमर बोले - सरकार संशोधन के लिए तैयार
नई दिल्लीPublished: Mar 07, 2021 04:05:16 pm
- Breaking :
- किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र संशोधन के लिए तैयार।
- हम किसानों की अहित के बारे में नहीं सोच सकते।


संसद में कृषि बिलों पर किसी ने कोई कमी नहीं बताई।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है। किसान संघों के नेता 100 दिनों के बाद भी कानूनों को वापस लेने की जिद्द पर अड़े हैं। अब किसान नेताओं ने कहा कि वे सरकार के साथ वार्ता को तैयार हैं, बशर्ते बातचीत बिना शर्त हो। वहीं सरकार का कहना है कि वह आंदोलनकारी किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है।